Comedy के सुपर स्टार कपिल शर्मा अपनी नयी फिल्म के साथ खूब सुर्खियाँ बटोर रहे है। आपको बता दे की हाल ही में कपिल की नई फिल्म zwigato का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।
Zwigato movie release date
कपिल शर्मा की आने वाली नई फिल्म Zwigato का ट्रेलर19 सितंबर 2022 को जारी किया गया था । और आने बाली 17 मार्च 2023 को ये रिलीज होने जा रही है।
About to Movie (फिल्म के बारे मे)
टीवी पर अपनी कॉमेडी से हम सबको हसा हसा कर लोटपोट कर देने वाले कपिल शर्मा अपनी आने बाली फिल्म Zwigato में बेहद गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर नाम नंदिता दास हैं। इस फिल्म में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी बॉय के किरदार में नजर आयेंगे ।
Zwigato के ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है की कपिल शर्मा ने इस फिल्म मे काफी शानदार ऐक्टिंग की है | इस फिल्म के ट्रेलर में कपिल आम आदमी की रोज मर्रा की जिंदगी को बेहद ही बखूबी रूप से स्क्रीन पर दिखा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को नंदिता दास और समीर पाटिल ने मिल कर लिखा है, इस फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी प्रतिमा के किरदार में शाहाना गोस्वामी नजर आएगी|
Zwigato फिल्म की कहानी-
Corona महामारी के दौरान फैक्ट्री-फ्लोर मैनेजर के रूप में अपनी नौकरी खोने के बाद, मानस (कपिल शर्मा) ज़विगेटो नामक एक फूड-डिलीवरी ऐप का ड्राइवर बन जाता है। वह अपनी मोटरसाइकिल पर भुवनेश्वर के चारों ओर घूमता है, ओर घर घर जा कर फूड डिलीवर करता है।
ज्विगेटो फिल्म एक फूड डिलीवरी राइडर की कहानी को दर्शाती है। एक फूड डिलिवरी बॉय जो रेटिंग और अपने परिवार को पालन पोषण के लिए जद्दोजहद से भरी दुनिया से कैसे जूझता है।
असुबिधा जनक समस्याओ और अधीर ग्राहकों से मिलते है| घर चलाने में मदद करने के लिए, उनकी पत्नी प्रतिमा (शहाना गोस्वामी) एक मॉल में सफाई कर्मचारी के रूप में नौकरी करती है| कहानी मे middle class family के जिंदगी की बिस्तर से बताया गया है | फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है की फिल्म में काफी सीरियस ड्रामा है जिसमें कॉमेडी के सीन शायद ही देखने को मिलेंगे।
Zwigato movie के बारे में क्या कहते हैं लोग? –
कपिल की फिल्म ‘ज्विगाटो’ पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “अगर कलाकार राजनीति से बंधा हुआ नहीं है, तो उसकी कला तारीफ के काबिल है। हर एक्टर को zwigato फिल्म की लेखिका श्री मती नंदिता दास से सभी को सीखना चाहिए कि किस प्रकार एक प्रोत्साहन के रूप में अपनी असीम प्रतिभा का पूर्ण उपयोग अपने ही जैसे लोगों को आवाज देने के लिए करना चाहिए |
वही दूसरी एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा की , Zwigato हर डिलीवरी करने वाले वयक्ति की कड़वी सच्चाई है | में आशा करता हूं कि इस फिल्म के जरिए समाज के उन सभी लोगों को सम्मान और हक मिलेगा । उनके जीवन के संघर्ष को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सभी लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
सोशल मीडिया पे लोगो ने कहा की यह फिल्म उम्मीदों से परे है इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम ही है।
कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की कपिल शर्मा आप हमेशा से ही अपने अंतरंगी और प्रेरणा दायक किरदारों से हम सभी को आश्चर्य में डालते आए है।
दूसरी तरफ राष्ट्रवाद को बढावा देने वाले लोगों का मानना है कि कपिल शर्मा और नंदिता दास दोनों लोग ही शुरू से ही देश विरोधी नीतियों का समर्थन करते आए हैं। बात चाहे मुंबई में हुए 26/11 हमले के दौरान आतंकवादी कसाब को फांसी की सजा रुकवाने के लिए नंदिता दास ने खास चिट्ठी लिखी थी |
कपिल शर्मा ने भी कश्मीरी फाइल फिल्म को अपने शो पर प्रमोट नहीं किया था। ऐसे में लोगों का मानना है कि ये लोग पैसे के लालची और सदा देश के विरोध करने वालों के साथ खड़े रहते है। zwigato जैसी जज्बाती फिल्म बनाकर ये सिर्फ दर्शकों से पैसे एठने का काम करेंगे। सोशल मीडिया पर आए लोगों के कमेन्ट में यह साफ़ नजर आता है कि लोग अब जागरूक हो चुके है और अब देश और राष्ट्रवाद का विरोध करने वाले लोगों की फ़िल्मों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।